Aditya Narayan की शादी पर पिता Udit narayan ने दी ये बड़ी नसीहत | वनइंडिया हिंदी

2020-10-19 2

Recently, there was news that Aditya Narayan, son of famous singer Udit Narayan, is going to get married soon, but now on the talk of son Aditya Narayan's marriage with Shweta, Udit Narayan has given such a statement that everyone is shocked. Actually, in an interview, Udit Narayan says that we knew Shweta Aggarwal for many years but only as Aditya's friend. With this, he said that "I did not know that Aditya Narayan and Shweta Aggarwal are dating each other."

हाल में ही खबर आई थी कि मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण जल्द ही शादी करने जा रहे है। इसके बाद आदित्य ने श्वेता संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी । लेकिन अब बेटे आदित्य नारायण की श्वेता संग शादी की बात पर उदित नारायण ने ऐसा बयान दिया है कि हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल एक इंटरव्यू में उदित नारायण का कहना है कि हम कई सालों से श्वेता अग्रवाल को जानते थे लेकिन सिर्फ आदित्य की फ्रेंड के तौर पर. इसी के साथ उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं पता था कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवालएक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

#UditNarayan #AdityaNarayan #AdityaMarrige

Videos similaires